परिवहन विभाग ने फिक्स किया सभी बसों का किरायाः
दुर्ग RTO बोले- बस-स्टैंड, चौक-चौराहों पर लगाई जा रही सूची, ज्यादा किराया वसूलने पर होगी कार्रवाई
परिवहन विभाग ने फिक्स किया सभी बसों का किरायाः
दुर्ग RTO बोले- बस-स्टैंड, चौक-चौराहों पर लगाई जा रही सूची, ज्यादा किराया वसूलने पर होगी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में बसों का किराया हुआ फिक्स
छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने सभी बसों का किराया फिक्स किया है। बस संचालक अधिक किराया न वसूल सकें, इसके लिए सभी बस स्टैंड और चौक-चौराहों पर किराया सूची लगाई जा रही है। यात्रियों से अधिक किराया लेने की शिकायत पर परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा।
दुर्ग आरटीओ एसएल लकड़ा ने बताया कि परिवहन विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ राजपत्र में राज्य परिवहन प्राधिकार और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को भाड़ा निर्धारण के संबंध में निर्देश जारी किया है। राजपत्र में यह भी दिया गया है कि कितनी दूरी में सवारी से किस प्रकार की बस के लिए कितना किराया लेना है।