BilaigarhBhatgaonBJPChhattisgarhPoliticsछत्तीसगढ़जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़भटगांवभाजपाभाजपा महिला मोर्चाराजनीति

राहुल गांधी का बयान सनातन का अपमान-नवीन वैष्णव…

भटगांव।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहला भाषण दिया। उन्होंने भगवान शिव और गुरूनानक की फोटो दिखाई। अपने 90 मिनट के भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वो लोग 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत फैला रहे हो आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है, सच का साथ देना चाहिए। राहुल गांधी के इस बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चेयर से उठकर खड़े हुए और इसे गंभीर बात बताया। राहुल गांधी के उक्त बयान पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है और भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री नवीन वैष्णव ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताते हुए कहा कि हिन्दू धर्म पर देश के 110 करोड़ लोगों को गर्व है और उसी गर्व से कहते है हम हिंदू हैं। उसी सनातन ने पूरे विश्व को वसुधैव कुटुंबकम् का नारा दिया, अहिंसा परमो धर्म का ज्ञान दिया और उसी सनातन धर्म पर राहुल गांधी का बयान भारत की आस्था को ठेस पहुंचाता है। यह बयान हास्यास्पद है इसका विरोध हर सनातनी करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×