रायगढ़ में ट्रैक्टर पर बैठकर हाथियों को खदेड़ा, VIDEO:
रायगढ़ में ट्रैक्टर पर बैठकर हाथियों को खदेड़ा, VIDEO:
अंधेरे में आगे-आगे दौड़ते रहे कई हाथी; जंगल में 2 ग्रामीणों पर किया हमला
रायगढ़
रायगढ़ में हाथियों को खदेड़ने के लिए लोग बार-बार उनके करीब तक पहुंच रहे हैं। इस मामले का एक और वीडियो सामने आया जिसमें बुधवार रात ट्रैक्टर से हाथियों के झुंड को दौड़ाया जा रहा है। वहीं एक और मामले में हाथी के हमले में 2 लोग घायल हो गए।
पहला केस- हाथियों को दौड़ाया
बुधवार रात का यह वीडियो बताया जा रहा है। बिलासखार गांव के कई लोग एक ट्रैक्टर पर बैठे हैं और हाथियों को खदेड़ रहे हैं। आसपास का पूरा इलाका जंगल और झाड़ियों का है। अंधेरे के बीच आगे-आगे कई हाथी दौड़ रहे हैं और पीछे ट्रैक्टर में गांव वाले सवार हैं। दल से बिछड़ने या हाथियों के गुस्सा होने पर बड़ी घटना भी हो सकती थी।
वन विभाग ने कई बार मुनादी कर हाथियों के करीब नहीं जाने की चेतावनी दी है। इसके लिए हाथी मित्र दल भी बनाया गया है लेकिन इसके बाद भी ऐसे वीडियो रायगढ़ से सामने आ रहे हैं। 24 सितंबर को भी एक वीडियो में ग्रामीण खेत के पास हाथियों को खदेड़ते दिखे थे।