रायगढ़ पुलिस ने नवरात्रि पर बनाई पुलिस ‘शक्ति टीम’:
रायगढ़ में दुर्गा पंडालों पर गश्त करेंगी 14 महिला पुलिसकर्मी; छेड़खानी पर सीधे थाने लाए जाएंगे बदमाश
रायगढ़
14 महिला पुलिसकर्मियों की शक्ति टीम बनाई गई।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शारदीय नवरात्रि को लेकर पुलिस ने एक पहल की है। इसमें युवती और महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की शक्ति टीम का गठन किया गया है। इसमें 1 ASI, 3 हेड कॉन्स्टेबल के साथ ही 10 आरक्षकों की टीम बनाई गई है।