Raigarh

साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने साइबर सेल का “जन चेतना” अभियान जारी

● 🟢साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने साइबर सेल का “जन चेतना” अभियान जारी*

● 🟢शहीद वीरनारायण कॉलेज जोबी में आयोजित विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम*

● 🟢डीएसपी साइबर सेल ने समझाया साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के उपाए*

 24 सितंबर, रायगढ़* । माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के दिशा-निर्देशन में साइबर अपराध के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर साइबर सेल डीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में जिले में “जन चेतना” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न थानाक्षेत्रों में लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के तरीकों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज थाना खरसिया क्षेत्र के शहीद वीरनारायण शासकीय महाविद्यालय जोबी बर्रा में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय, पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई श्री आशिक रात्रे और हेड कांस्टेबल श्री दुर्गेश सिंह ने महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम के दौरान डीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय ने समसामयिक रूप में घटित होने वाले सभी विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों जैसे फिशिंग फ्रॉड, कॉलिंग फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन और शेयर मार्केट ट्रेडिंग फ्रॉड के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले तरीकों और उनसे बचने के उपायों पर भी चर्चा की। इसके साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर कैसे सुरक्षित रहें, इस पर भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।

डीएसपी अभिनव उपाध्याय और उनकी टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को व्हाट्सएप में टू-स्टेप वेरिफिकेशन और फेसबुक, गूगल में सेफ सर्च का उपयोग करने के तरीके का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्रों की ओर से अच्छे प्रश्न और प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं, जो इस बात का प्रमाण हैं कि कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम के अंत में डीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय ने सभी उपस्थित लोगों को साइबर सुरक्षा की शपथ दिलाई। शपथ में उन्होंने सभी को साइबर अपराधों से बचने के लिए सचेत और जागरूक रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में साइबर सेल के आरक्षक श्री नवीन शुक्ला, परमानंद पटेल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक श्री सुदर्शन पाण्डेय की भी विशेष सहभागिता रही। 
*साइबर सुरक्षा शपथ*- “मैं अपने साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं लेता हूं, मैं  लगातार अपने साइबर जागरूकता हेतु अपना ज्ञानवर्धन बढ़ता रहूंगा, किसी भी सर्च इंजन, गूगल में कस्टमर केयर नंबर सर्च नहीं करूंगा, उनके अधिकृत साइट पर ही जाकर सर्च करूंगा । किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी व पिन नंबर, बैंक या आधार पैन कार्ड की कोई भी नहीं जानकारी साझा नहीं करूंगा, और एटीएम से पैसे निकलते वक्त अपना पिन छुपा कर इंटर करूंगा । किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक नहीं करूंगा और किसी कोई प्रकार की जानकारी अंजान व्यक्तियों से साझा नहीं करूंगा अथवा यदि कोई पुलिस का फोटो डालकर या अन्य किसी प्रकार से मुझे डराया या दबाव दिया जाता है तो साइबर सेल या निकटतम पुलिस थाने से संपर्क करूंगा । मेरे या मेरे किसी मित्र के साथ अगर ऑनलाइन फ्रॉड हो जाता है तो इसकी सूचना 9479281934 पर दर्ज कराऊंगा । ”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×