ChhattisgarhDanceKuala LumpurMalaysiaSarangarhकुआलालम्पुरछत्तीसगढ़जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़नृत्यमलेशियासारंगढ़

सारंगढ़ की शान आर्या नंदे मलेशिया में आयोजित स्वर्ण समारोह 2024 में हुईं सम्मानित…

छत्तीसगढ़ राज्य के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के मुख्यालय सारंगढ़ की शान अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ओड़िशी नृत्यांगना आर्या नंदे 10 से 18 अगस्त 2024 तक मलेशिया में आयोजित “स्वर्ण समारोह 2024” में शामिल हुई।इस समारोह में आर्या अपने गुरु डॉ. गजेन्द्र कुमार पण्डा के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में सम्मानित हुई।इस उपलब्धि में आर्या के माता-पिता श्रीमती बिनीता नंदे एवं श्री रवीन्द्र नंदे का पूर्ण सहयोग रहा।

आर्या नंदे ने मलेशिया के हाई कमीशन कुआलालम्पुर द्वारा आयोजित अनेक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी।साथ ही त्रिधारा ओड़िशी डांस अकादमी भुवनेश्वर(ओड़िशा) के समूह द्वारा प्रहलाद नृत्य-नाटिका और वन्दे मातरम ओड़िशी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

आर्या के गुरु डॉ. गजेन्द्र कुमार पण्डा 50 वर्षों से ओड़िशी नृत्य के लिए समर्पित हैं। मलेशिया में कुआलालम्पुर, ग्रीन टाऊन, इंडियन कल्चलर सोसायटी ईपोह, असरम केलग, रोरन्ग टिईनगकत केलग, सिरडी साईं बाबा सोसायटी मलेशिया, स्वर्ण फाईन आर्टस, जोहार बाहरू मलेशिया, हाई कमीशन ऑफ इंडिया मलेशिया द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी।इस कार्यक्रम में आर्या नंदे अपनी बेहतरीन प्रस्तुति के लिए सम्मानित भी हुईं जो सारंगढ़ के लिए सम्मान की बात है।

इस उपलब्धि के लिए आर्या नंदे को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित समस्त क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×