Sarangarhनगर पालिका परिषद सारंगढ़
सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने संभाला मोर्चा
त्योहार में नगर होगा प्रकाशमय
सारंगढ़—सारंगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे ने आने वाले समय मे त्योहारों को देखते हुए जहाँ भी स्ट्रीट लाइट नही जल रहे है वहाँ लाइटो को सुधार कर जलाने और नई लाइट लगाने अपने टीम के साथ खुद मोर्चा संभाल लिया है,यहाँ तक कि खुद ही नगर पालिका परिषद का वाहन भी चलाते हुए दिखे।
कुछ दिनों से नगर और आसपास की स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से नही जल रही थी,जिसको देखते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे ने अपने नगर पालिका की टीम के साथ सुबह से बवाकुटी अम्मू खान घर से लेकर खैरहा तक और भारत माता चौक से लेकर टेंगनापाली तक कि सभी स्ट्रीट लाइटों को जलाने के लिए मोर्चा संभाला है।