CrimeSarangarhSarsiwa

सावधान:बिलासपुर,गिधौरी, सरसीवां ,सारंगढ़ मार्ग की बसों में चल रही हैं पाकिटमार महिला गिरोह

एक महिला एक व्यक्ति की जींस पेंट की जेब से रकम निकालती हुई पकड़ाई

सावधान:बिलासपुर,गिधौरी, सरसीवां ,सारंगढ़ मार्ग की बसों में चल रही हैं पाकिटमार महिला गिरोह

सारंगढ़ 3 सितंबर 2024 । बस में सफर करने वालों को अब सावधान रहने की जरूरत है आजकल संदिग्ध महिलाएं जिनके पूरे गिरोह है जो लोगों की जेब में डाका डाल रहीं हैं। ये महिलाएं समूह में होती है भींड का फायदा उठाकर ये जेबें और पर्स साफ कर देती हैं। एक महिला जेब ,पर्स में रखे पैसे,जेवर और मोबाइल चुराती है और वह दूसरी महिला को थमा देती है और वह दूसरी महिला बस से उतर जाती है और अन्य बस में बैठकर किसी अन्य दिशा में चली जाती है ।ऐसी ही घटना एक व्यक्ति के साथ घटी। सरसीवां क्षेत्र का व्यक्ति आज बिलासपुर से आ रहे थे वे भटगांव नगर के आगे उतर रहे थे उसी दौरान एक दुबली पतली महिला जो सामने बैठी थी उसने बड़ी सफाई से स्कार्फ के सहारे अपने हाथ को ढककर जींस पेंट की जेब से रकम निकाल ली पर उस व्यक्ति को अहसास होते ही उस पाकिटमार महिला को पकड़ ली महिला को पकड़ते ही वह रकम को बस में ही फेंक कर उसने खुद ही बता दिया कि आपके रुपए नीचे गिरा है।वह उस रुपए को बस में ही बैठी अन्य महिला गिरोह को देने की तैयारी कर रही थी वैसे ही पकड़ी गई।इस नजारा को बस में बैठे सब लोग देख रहे थे की वह महिला कितनी चालाकी से घटना को अंजाम दिया और यह कारनामा किया।सभी महिलाएं बस स्टैंड सरसीवां में उतरीं साथ में एक महिला ने छोटे बच्चे रखी हुई थी।
पीड़ित ने तुरंत थाना सरसीवां पुलिस को इस घटना की सूचना देकर आपबीती बताई तो पुलिस ने इन चारों महिलाओं को थाना ले जाकर पूछताछ कर पूरी जानकारी लेकर नाम, पता लिख कर समझाइश देकर छोड़ दिया गया।ये सभी महिलाएं अंबिकापुर की है और कोई गिरोह का सदस्य होने का अनुमान लगाया जा रहा है।इनके द्वारा कोई बड़ी वारदात को तो अंजाम नहीं दिया है इसकी पड़ताल सरसीवां पुलिस कर रही है और आसपास के थानों में भी सूचित किया जा रहा है की कोई और पीड़ित इस प्रकार की शिकायत तो नहीं की है।इनके पास से कोई आधारकार्ड अथवा कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है जिससे इनकी असली पहचान हो सके इन्होंने अपना नाम श्याम बाई गोंड उम्र 45 वर्ष पति ढोलू गोंड, संतोषी गोंड उम्र 25 साल पति राम कुमार गोंड , सोनबाई गिरी उम्र 26 साल पति शिव गिरी, चांदनी गिरी उम्र 26 साल पति नेता गिरी सभी निवासी ग्राम नावापारा,थाना दईरमा,तहसील और जिला अंबिकापुर के निवासी बताया। इस संदर्भ में सरसीवां थाना प्रभारी बी पी कुर्रे ने बताया की ये महिलाएं संदिग्ध लग रही हैं पूरी जानकारी इनसे ली गई है इन सब की पड़ताल की जा रही है कि इन्होंने कोई बड़ी वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है। इन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया .।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×