ChhattisgarhSarangarhछत्तीसगढ़जिला प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़नगर पालिका परिषद सारंगढ़राजस्व विभाग सारंगढ़सारंगढ़स्वच्छ भारत अभियानस्वच्छ भारत मिशन

नगर स्वच्छता को लें एसडीएम साहू ने ली बैठक…

सभी को देना होगा यूजर चार्ज, बरामदें को तोड़ होगी नालियों की सफाई...

सारंगढ़।नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में साफ सफाई व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सारंगढ़ एसडीएम अनिकेत साहू ने तहसील कार्यालय सभागृह में बैठक आहूत की। उक्त बैठक में सीएमओ राजेश पांडे, नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यापारी, मीडिया और आम जनमानस शामिल रहे। जहां गणमान्य जनों से नगर को स्वच्छ बनाए रखने में जन भागीदारी और साथ ही नगर के मुख्य मार्गो व सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता बनाए रखने की पहल करने की दिशा पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान नगर में प्रतिदिन हर वार्ड में कचरा कलेक्शन करना और सभी को कचरा देने या ना देने पर भी उक्त राशि अदा करने की सहमति बनी ताकि सभी अपने घरों, दुकानों, होटलों का कचरा स्वच्छता दीदीयों को दें। तुर्की तालाब गार्डन के रखरखाव, सुरक्षा, बस स्टैंड के रखरखाव, नया तालाब के रख रखाव के साथ नगर के मुख्य मार्गो जहां पर पानी भर जाता है वहां के बरामदों को आवश्यकता अनुरूप तोड़कर नालियों की सफाई करने, प्रत्येक वार्डों में दवाइयों का निरंतर छिड़काव तथा शहर के मुख्य गड्ढों में प्रारंभिक रूप से मलबे और डस्ट से उन्हें भरना, सड़कों के बीच में बैठी गौ माता के लिए आवश्यक पहल जैसे विषयों पर विचार विमर्श हुए।

नगर पालिका के विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे ने नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की कमी व उसके बाद, सफाई कर्मी, अधिकारी के सरकारी आवासों और कार्यालय में निरंतर व्यस्त रहने की जानकारी दी, उन्होंने जिला कलेक्टर से डीएमएफ फंड से स्वच्छता और सफाई कर्मी हेतु राशि की भी मांग कर यह बताया कि नगर पालिका के साथ नागरिकों के सहभागिता भी आवश्यक है।नगर पालिका के लगाए लाइट को तोड़ा जाने और गार्डन में फ्लोर को उखाड़ने जैसी कई बड़ी घटनाओं का जिक्र किया व कहा कि नगर पालिका के लगाए गए नवीन सामाग्रियों, संपत्तियों को अज्ञात लोग नष्ट कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा रख रखाव और नगर को स्वच्छ बनाए रखना सबसे पहले हम सब की जवाबदारी है। नपा के पार्षद सत्येंद्र बरगाह ने बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों, होटलो, स्कूल, धर्मशालाओं, कॉलेज, बैंको से यूजर चार्ज पहले वसूल करने की बात रखी। निखिल बानी ने गढ़ चौक तक कचरा कलेक्शन करने वाले नहीं पहुंचने की बात रखी, वे एक निश्चित समय पर हर वार्ड में पहुंचे और सही समय में कचरा कलेक्शन करें, जिससे स्वच्छता पर बहुत असर पड़ेगा।

विदित हो कि इस बैठक में सूरज तिवारी, पूर्व पार्षद मनोज जायसवाल, गोल्डी नायक, गोपेश रंजन द्विवेदी, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष, अमित तिवारी पार्षद, महेंद्र केजरीवाल, आशीष केसरवानी, तोषण केसरवानी ने भी अपने विचार रखे स्वच्छता दीदीओं की ओर से बबली ठाकुर अपनी कार्यशैली में और ज्यादा मजबूती लाने, उनमें सुधार करने साथ ही साथ हर वार्ड व घर-घर तक नई इलेक्ट्रॉनिक कचरा गाड़ी से कचरा उठाने की बात कही। उन्होंने कचरा लेने जाने पर शुल्क न देने, कचरे को देर से बाहर फेंकने, कई जगह अभद्र व्यवहार करने की भी बात कही। अंत में सभी ने उक्त समस्याओं के निराकरण और एक साथ मिलकर सार्थक पहल करने की बात कही।

पशु चिकित्सालय में पशुओं के इलाज हेतु सेड निर्माण और पशुओं के गले में लाल रेडियम पट्टी लगाने के विषयों पर चर्चा हुई। नपा अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे ने नपा की ओर से पशु चिकित्सालय में सेड निर्माण कराए जाने की बात कही। अंत में सारंगढ़ एसडीएम अनिकेत साहू, सीएमओ राजेश पांडे, नपा के जन प्रतिनिधि, चेंबरऑफ कॉमर्स, समाजसेवी व्यापारी संघ, पत्रकार गण व ग्रामीण जन सर्वप्रथम एक साथ मिलकर सोमवार को नगर भ्रमण करते हुए सभी नागरिकों से अपील करेंगे, उसके पूर्व नपा के द्वारा स्वच्छता की दिशा में आवश्यक दिशानिर्देश प्रत्येक वार्ड, मुख्य मार्ग में मुनादी कराया जाएगा। उक्त अवसर पर श्रीमती चंद्रिका ठाकुर, मनीषा मघरिया, चैंबर के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर केजरीवाल, अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, घनश्याम बंसल, रामकुमार यादव पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र थवाईत, लक्ष्मण मालाकार, शंकर चंद्रा, नंदू मल्होत्रा, सम्मे बंजारे, बबली ठाकुर, भविष्य नामदेव, उपयंत्री उत्तम सिंह कंवर, हेमप्रकाश तिवारी पटवारी, गोविंद साहू, रोशन यादव, राजू यादव, आलोक मिश्रा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×