BhatgaonBirthdayCongressEducationPolitics

शिक्षको के स्पष्टीकरण की जांच में जांच अधिकारी लापता,*

समय बीतने पर भी नहीं दिया गया स्पष्टीकरण का जवाब,*

*शिक्षको के स्पष्टीकरण की जांच में जांच अधिकारी लापता,*

*समय बीतने पर भी नहीं दिया गया स्पष्टीकरण का जवाब,*

सारंगढ ख़बर,,,भटगांव -: नगर पंचायत भटगांव में मामला बीते 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में से एक न्यौता भोज कार्यक्रम का हैं,जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के विकास खंड बिलाईगढ़ के भटगांव के शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला भटगांव (स) में पदस्थ शिक्षिका पुष्पा साहू के जन्म दिवस के अवसर पर न्यौता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया था, यह न्यौता भोज कार्यक्रम पूर्ण रूप से कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम नजर आया जब कार्यक्रम का फोटो व्हाट्सप्प ग्रूपो में वायरल हुआ ,इस कार्यक्रम में बिलाईगढ़ कांग्रेस विधायिका कविता प्राण लहरे के साथ शिक्षिका पुष्पा साहू साथ ही उनके पति गणेश राम साहू जो की भटगांव के पटवारी है व विधायिका के साथ केक काटते नज़र आए, वहीं कांग्रेस विधायिका के साथ स्थानीय कांग्रेस नेतागण मंच में बैठे नज़र आए, शासकीय विद्यालय परिसर में आयोजित इस पूरे कार्यक्रम में कांग्रेसी नेताओ के साथ शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला भटगांव (स) के प्रभारी प्रधान पाठक रामेश्वर देवांगन, शिक्षिका पुष्पा साहू, संकुल समन्वयक विजय साहू, शासकीय प्राथमिक शाला देवसागर में पदस्थ सहायक शिक्षक संजीव राजेत्री कांग्रेसी नेताओ को उपस्तिथि में मंच संचालन करते नजर आए,पूरे घटनाक्रम की फोटो वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई,इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय भाजपा नेताओं ने गहरी नाराजगी व्यक्त की वही भाजपा छाया विधायक डॉ दिनेश लाल जांगड़े को मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला प्रभारी मंत्री व कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की हैं,तथा पूरे मामले की जल्द से जल्द जांच करते हुए दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही करने को कहा हैं, लिखित शिकायत मिलने के तत्काल बाद शिक्षा विभाग हरकत में आकर सभी शासकीय शिक्षकों को दिनांक 23 सितंबर को स्पष्टीकरण पेश के आदेश जारी करते हुए सात दिवस के भीतर स्वयं प्रस्तुत होकर देने को कहा है,परंतु आज दिनांक 02 अक्टूबर तक स्पष्टीकरण बताओ नोटिस की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.पटेल, से सपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त स्पष्टीकरण पत्र में सारंगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर एल कोसले एवम मल्दा स्कूल के प्राचार्य को जांच अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया हैं,तत्पश्यात सारंगढ़ विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर एल कोसले के पास संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त स्पष्टीकरण के संबध में मैं अवगत नहीं हूं, और आज पर्यंत तक मुझे जांच अधिकारी बनाने का पत्र प्राप्त नहीं हुआ हैं,इस प्रकरण से मेरा कोई वास्ता नहीं हैं,
संदेह का विषय यह बन रहा हैं कि स्पष्टीकरण के जवाब प्रस्तुत करने के समय बीतने के बावजूद भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भ्रमित किया जा रहा हैं या उक्त प्रकरण में संलिप्त शिक्षक शिक्षिका का किसी प्रकार से संरक्षण का संदेह उत्पन्न हो रहा हैं,

*उक्त स्पष्टीकरण में जांच अधिकारी के रूप में सारंगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवम मल्दा स्कूल के प्राचार्य को जांच अधिकारी बनाया गया हैं, जांच अधिकारियों से मुझे किसी भी प्रकार का पत्र या जानकारी प्राप्त नहीं हुआ हैं -:एल.पी.पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़,*

*इस स्पष्टीकरण के मामले में मुझे जांच अधिकारी नहीं बनाया गया हैं, ना ही मेरे नाम से जांच अधिकारी के रूप में कोई विभागीय पत्र आया हैं,मुझे भी पता करना पड़ेगा-: आर. एल. कोसले विकासखंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़,*

*इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ही कुछ बता पाएंगे,उनसे संपर्क करिए-: धर्मेश साहू जिलाधीश सारंगढ़-बिलाईगढ़,*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×