Chhattisgarhछत्तीसगढ़बलौदाबाजारसड़क

सोनाखान-राजादेवरी-बया सड़क निर्माण संघर्ष समिति की बैठक संपन्न…

बिलाईगढ़।दिनांक 28 जुलाई को सोनाखान, राजादेवरी, बया सड़क निर्माण संघर्ष समिति की प्रथम बैठक आहूत की गई।जहां क्षेत्र के आम नागरिक से लेकर जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंच, व्यापारी, राईस मिलर्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और बैठक को सफल बनाया। इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रथम आवेदन कलेक्टर जिला बलौदाबाजार को देने की बात कही। कलेक्टर से मिलने के उपरांत छग शासन लोक निर्माण मंत्री, वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलने की बात पर सहमति बनी।
बया, राजादेवरी, सोनाखान सड़क निर्माण संघर्ष समिति की बैठक में युधिष्ठिर नायक, रितेश नायक, जान मोहम्मद खान, नंदकुमार पटेल, विजय नायक, चूमेश्वर पटेल, सुरेश नायक, गोपलाल पटेल, दल साय पटेल, हेमंत चौधरी, सूरज अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, शिवकुमार नायक, दिनमनी नायक, भूपेश दीवान, लील प्रसाद यादव, दुलीचंद, पुरान सिंह दीवान, टिकेश पटेल, अभिषेक नायक, सत्यानंद, नरेश चौहान, पुरषोत्तम चौहन, बीपी बाघमार, एम. ठाकुर, नागेश्वर नायक व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×