ChhattisgarhSarangarhछत्तीसगढ़जिला प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़सारंगढ़

जुआ, सट्टा, शराब, अतिक्रमण, अवैध उत्खनन पर त्वरित कार्यवाही करें–वर्मा जी…

सारंगढ़।जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के द्वारा समीक्षा बैठक दोपहर 3 बजे के बाद लिया गया। इस दौरान सभागार में कलेक्टर धर्मेश साहू, पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा, जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, जिला चिकित्सा अधिकारी अवधेश पाणिग्रही, जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, जिला लोक निर्माण अधिकारी, जिला पीएचई अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, डीएमओ, जिला प्रबंधक के साथ ही साथ सारंगढ़ एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, तहसीलदार, नगर पालिका, नगर पंचायत अधिकारी, सीईओ, आरईएस एसडीओ के साथ ही साथ अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री वर्मा जी ने राजस्व विभाग से कार्यक्रम का शुभारंभ किया पश्चात जिला पंचायत के विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए।जिला चिकित्सा अधिकारी ने संपूर्ण जानकारी मंत्री महोदय के समक्ष रखा। सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों ने अपने अपने विभाग के कार्यों की जानकारी माननीय मंत्री महोदय के समक्ष रखा।

प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के द्वारा समीक्षा बैठक के दरमियान सभी विभागों की योजनाओं संबंधी जानकारी सुने, तदुपरांत उनके द्वारा जिन विभागों के कार्य सराहनीय नहीं रहे उन विभागों को खरी खोटी सुनाया। समीक्षा बैठक के दौरान सहायक आयुक्त आशीष बनर्जी को, तदुपरांत पीएचई के अधिकारी को, पशु विभाग अधिकारी को बहुत सुनाएं और स्पष्ट शब्दों में कहा कि आप अपने फाइल के साथ मुझ से मिले।वहीं जिला खाद्य अधिकारी , जिला सहकारीता अधिकारी को लगभग दो करोड़ के धान जमा ना होने पर एफआरआई दर्ज करने की बात कही।वहीं राजस्व अधिकारियों को अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमण तोड़ने और अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही। समीक्षा के समय प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अतिक्रमण के साथ ही साथ अवैध उत्खनन पर त्वरित कार्यवाही करें और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाएं। अवैध कार्यों में लिप्त जो भी हो बख्शे नहीं जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×