थाना खरसिया प्रभारी कुमार गौरव साहू की काउंसलिंग से प्रभावित दंपत्ति में हुआ सुलह
🟢थाना खरसिया प्रभारी कुमार गौरव साहू की काउंसलिंग से प्रभावित दंपत्ति में हुआ सुलह
खरसिया आज थाना खरसिया में एक दंपत्ति आए इसमें दोनो पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद, लड़ाई झगड़ा व आपसी मतभेद के कारण दोनो अलग होना चाहते थे ,दोनो का झगड़ा इतना बढ़ गया था की पत्नी अपने पति के खिलाफ केस तक करने को थाना आई हुई थी पर स्थिति इतनी भी गंभीर नहीं थी की दोनो को ऐसा फैसला लेकर अपना जीवन बरबाद करना पड़ता। परिवार को टूटता देख कर , दो मासूम बच्चों को माता पिता से अलग होने की कल्पना कर ऐसे हालात को देखते हुए थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने पति पत्नी ,सास ससुर और लड़की के भाई को अपने पास बिठाकर शांति से बारी बारी से पत्नी व पति दोनो को एक दूसरे के महत्व, एक दूसरे की खुशियां परिवार माता पिता आपसी समझ और बच्चो के भविष्य के संबंध में विनम्र होकर समझाइश दी साथ ही रामायण का उदाहरण देते हुए बड़े ही सीधे सरल शब्दों में उन्हें समझाया ताकि दोनो एक दूसरे से अलग न हो कर आपसी सामंजस्य से साथ रहें और एक परिवार और बूढ़े मां बाप का सहारा उनसे न छूटे ।थाना प्रभारी की बातो को समझते हुए दोनो पति पत्नी ने फैसला लिया और दोनो में आपसी सुलह हो गई और दोनो खुशी खुशी अपने माता पिता के साथ घर वापस चले गए
बता दे खरसिया थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू अपराधियो के मामले में जितने सख्त और सक्रिय है उतने ही इंसानियत और परिवार के महत्व को समझने वाले एक नर्म दिल इंसान भी है जिन्होंने आज फिर से एक परिवार को और बच्चो के भविष्य को बचा लिया
पूजा जायसवाल रिपोर्ट