ChhattisgarhBJPPoliticsPress Conferenceछत्तीसगढ़जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़प्रेस वार्ताभाजपाराजनीतिसारंगढ़

सदस्यता अभियान को लेकर सांसद का आगमन…

सारंगढ़।नगर के सर्किट हाउस में रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया का आगमन हुआ। इस दौरान पत्रकार सर्किट हाउस में ही थे। जिला महामंत्री अजय गोपाल से चर्चा करने के बाद राठिया जी प्रेस वार्ता देने के लिए तैयार हुए।प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार भरत अग्रवाल ओम केसरवानी, रामकिशोर दुबे, राजेश यादव, गोल्डी नायक, गोविंद बरेठा, राहुल भारती और अन्य पत्रकार उपस्थित थे। पत्रकारों द्वारा सांसद महोदय से जब पूछा गया कि श्रीमान आपका आगमन अचानक सारंगढ़ कैसे हुआ? जिसका राठिया जी ने उत्तर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर सदस्यता अभियान को लेकर सारंगढ़ में बैठक लेने हेतु आगमन हुआ है। भाजपा के देशव्यापी सदस्यता अभियान को लेकर मैं आया हूं। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी भाजपा सदस्यता अभियान की ओर अग्रसर है।आज भाजपा कार्यकर्ताओं की तपस्या और त्याग के बल पर ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। हमने कभी विचार धारा के साथ कोई समझौता नहीं किया जिसके पीछे मोदी जी की मकसद यह है कि हम भारत को विश्व गुरु बनाने में सफल हो सके। स्वतंत्रता के बाद जो नीतियां थी, वह देश के अनुकूल नहीं थी। राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी दिन रात कार्य कर रहे हैं, हमें भी उनके संकल्प को पूरा करने के लिए इस कार्य को पूरी निष्ठा से पूर्ण करना होगा।

आज देश में और प्रदेश में हमारी सरकार है, सत्ता हमारे लिए सदैव सशक्त राष्ट्रनिर्माण का साधन रहा है, ना कि सुख भोगने का साधन।

क्या सदस्यता अभियान के लिए आप सभी को टारगेट दिया गया है, वह टारगेट क्या है?
सांसद महोदय ने बताया कि सभी सांसदों को 20 हजार, विधायकों को 10 हजार, नगर पालिका, नगर निगम एवं नगर पंचायत अध्यक्षों को 5-5 हजार सदस्य बनाने होंगे।

पार्टी की सदस्यता ऑनलाइन की जाएगी या ऑफलाइन?
इस बार भी सदस्यता ऑनलाइन होगी सदस्य बनाने जाते समय सरकार की उपलब्धियां को आमजन को बताना है, गांव के अंतिम छोर में निवास करने वाले आम लोगों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है।

सारंगढ़ नगर पालिका के द्वारा गौरव पथ का टेंडर हो जाने के बाद 15 करोड़ की राशि वापस जाना किस बात बात का प्रतीक है?
राज्य सरकार कहीं ना कहीं इस प्रक्रिया में कोई कमी पाई है, जिसके चलते यह राशि वापस चली गई होगी।

सर 5 करोड रुपए के विभिन्न कार्यों की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने के बाद ठेकेदार को कार्यादेश जारी कर दिया गया था, वह राशि भी वापस हो गई ऐसा क्यों?
हो सकता है कि इस में कोई कमी थी या ठेकेदार के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया था जिसके कारण यह राशि वापस हो गई होगी। वैसे हमारे माननीय मंत्री ओपी चौधरी, उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी हर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य योजना बनाने के साथ राशि की स्वीकृति कर रहे हैं।विकास कार्यों के लिए प्रदेश में पैसे की कमी नहीं है।

सर सारंगढ़ जिला मुख्यालय होने के बाद भी पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन नहीं है इसके लिए आप क्या कहना चाहेंगे?
इस विषय पर मैं माननीय मुख्य मंत्री से मिलुंगा और उनसे चर्चा करूंगा की सारंगढ़ के पत्रकारों के लिए भवन बना कर देवें।साथियों मेरे को बैठक में जाना है इसलिए मैं आप लोगों को और ज्यादा समय नहीं दे पाऊंगा।

कार्यक्रम में डॉ. जवाहर नायक, अरविंद हरिप्रिया, भुवन मिश्रा, ज्योति पटेल, अजय गोपाल, अमित अग्रवाल, शर्मा जी के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×