सारंगढ़।साराडीह बैराज में जल आवर्धन योजना तहत पाईप लाईन विस्तार को ले विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने उप मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग अरुण साव से सवाल करते हुए पूछा कि विधानसभा क्षेत्र सारंगढ़ के अंतर्गत जल आवर्धन योजना से क्या-क्या निर्माण कार्य कहां- कहां कराये जा रहे हैं? विवरण देवें। प्रश्नांक (क) के अनुसार क्या नपा सारंगढ़ में साराडीह बैराज से पाईप लाईन विस्तार का कार्य कराया जा रहा है? यदि हां तो उक्त कार्य की अद्यतन स्थिति क्या है? प्रश्नांक (ख) के अनुसार उक्त निर्माण कार्य कब तक पूर्ण किया जाएगा? जानकारी देवें। जिस पर उप मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग ने सदन में जानकारी देते हुए बतलायें कि सारंगढ़ जल आवर्धन योजना से कराई जा रहे निर्माण कार्यों एवं कार्य स्थल का विवरण संलग्न प्रपत्र अनुसार है।(ख) जी हां आदतन में रा वॉटर पाईप लाईन कार्य 50% पूर्ण, क्लियर वॉटर पाइपलाइन कार्य 60% पूर्ण एवं जल वितरण पाइप लाइन कार्य की निविदा प्रकियाधीन है।प्रश्नांक(ख) अनुसार उक्त निर्माण कार्य को पूर्ण किए जाने की निश्चित समय अवधि बताया जाना संभव नहीं है। इस तरह लंबे समय से ठंडा बस्ते में पड़े साराडीह बैराज आवर्धन जल योजना को लेकर सारंगढ़ विधायक एक बार फिर सक्रिय दिखी।