ChhattisgarhEducationHasoudछत्तीसगढ़जैजैपुरधमनीराज्य शासनलोक शिक्षण संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़शिक्षाशिक्षा विभागसक्तीहसौद

“शिक्षा सप्ताह” के द्वितीय दिवस को धमनी स्कूल में “एफएलएन डे” के रूप में मनाया गया…

हसौद।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में शिक्षक जगजीवन प्रसाद जांगड़े के कुशल मार्गदर्शन से शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमनी में “शिक्षा सप्ताह” के द्वितीय दिवस के अवसर पर एफएलएन(Foundational Literacy and Numeracy) डे मनाया गया।
यह भारत में शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया व्यापक शिक्षा कार्यक्रम है, इसकी शुरुआत जुलाई 2021 में हुआ था। एफएलएन(Foundational Literacy and Numeracy) का उद्देश्य मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता पर जोर देना है।

बता दें कि एफएलएन डे में बच्चों के बुनियादी पाठ पढ़ने और आधारभूत गणित के सवालों जैसे जोड़ और घटाव को हल करने की उसकी क्षमता के रूप में संकलित करने के लिए मोटिवेट किया गया।

एफएलएन(Foundational Literacy and Numeracy) डे का उद्देश्य…

शिक्षक जगजीवन प्रसाद जांगड़े ने बताया कि एफएलएन डे का प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे मजबूत बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता कौशल हासिल करें, इसका मतलब है कि बच्चों को पढ़ने लिखने समझने और गणितीय गणना करने में दक्षता हासिल करने तथा मजबूत बुनियादी कौशल भविष्य की शिक्षा और जीवन में सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। एफएलएन के प्रमुख लक्ष्य इसका प्रमुख उद्देश्य है 2025-26 तक 3 वर्ष से लेकर 8 वर्ष तक वाले सभी बच्चों का समग्र विकास करना बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करना बच्चों को पढ़ने लिखने और समझने के साथ ही गणितीय भाषा में दक्षता हासिल करना।
दिनांक 23 जुलाई 2024 को राज्य के “शिक्षा सप्ताह” आयोजन के द्वितीय दिवस की थीम का नाम एफएलएन (Foundational Literacy and Numeracy) है। यह थीम कक्षा एक एवं तीन के विद्यार्थीयो के लिए सुनियोजित है।
शिक्षा सप्ताह के दूसरे दिन को एफएलएन डे की थीम पर आधारित कार्यक्रमों के आयोजन में एफएलएन को क्रियान्वित करने हेतु हिंदी वर्णमाला एवं बारहखड़ी का ज्ञान, 1 से 100 तक की संख्याओं का ज्ञान सरल तरीके से अंकों की पहचान कराना, इकाई, दहाई, सैकड़ा तथा हजार आदि तक के अंकों की ज्ञान कराए जाने हेतु विद्यालय में रोचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को जानकारी दिया गया तथा बच्चों एवं शिक्षकों के माध्यम से प्रदर्शित भी किया गया।

इस अवसर पर शाला के प्रभारी प्रधान पाठक जगजीवन प्रसाद जांगड़े, शिक्षक मनीष दास बैरागी, संजय कुमार तांजय, हेरोद कुमार भारद्वाज आदि शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×