Chhattisgarhछत्तीसगढ़पर्यावरणरायगढ़वृक्षारोपण

श्रद्धेय श्री जगदेव राम उरांव के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रायगढ़ के राजमहल परिसर में किया गया वृक्षारोपण…

रायगढ़।अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम रायगढ़ द्वारा श्रद्धेय जगदेव राम उरांव जी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम राजामहल रायगढ़ में आयोजित किया गया था।जिसमें अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता महल में एकत्रित हुए और श्रद्धेय जगदेव राम उरांव जी का स्मरण करते हुए वृक्षारोपण किया गया।

जिला महिला प्रमुख ने बताया कि श्री उरांव जी कैसे वनवासियों के शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति कितना चिंतित रहते थे और पुरे देश भर में घूम घूम कर वनवासी कल्याण आश्रम संगठन को मजबूत किया साथ ही नगर के प्रतिष्ठित कार्यकर्ता श्री प्रांजल तामस्कर ने बताया कि श्रद्धेय जगदेव राम उरांव जी का व्यक्तित्व सदैव नम्र व सहज रहा, जिस समय श्रद्धेय जी अखिल भारतीय अधिकारी थे तब भी वो निचले से निचले स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ सीधे संपर्क में रहते थे और उनके साथ सदैव परिवार की तरह महसूस होता था।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राजामहल परिसर में फलदार और छायादार वृक्ष लगाये गए।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से बाबुलाल चंद्रा, प्रांजल तामस्कर, जागेश्वर सिंह, जयमती सिंह, गणेश अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, ओमकार मल्होत्रा, प्रतीक सिंह, राजा राजपूत, सिवान सिंह, अमित राम, आकाश मिश्रा, हंसा सिंह, दिनेश सिंह, रंजना देवकर, अविनाश चौधरी आदि की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×