ChhattisgarhSarangarhउद्यानछत्तीसगढ़जिला प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़नगर पालिका परिषद सारंगढ़सारंगढ़

तुर्की तालाब गार्डन की देख रेख व्यवस्था जरुरी…

सारंगढ़।तुर्की तालाब गार्डन शहर के हृदय स्थल में स्थित है एवं यहां सभी समाज की माताएं, बहनें, भाई, बंधु, बच्चे, बूढ़े सभी वर्ग के लोग यहां आते हैं और मॉर्निंग वॉक, झूले व ओपन जिम आदि का प्रयोग करते हैं।सेहत को तंदरुस्त रखने के लिए योग भी करते हैं।एक तरह से यह जगह शहर वासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है। कुछ दिनों पूर्व इसके रखरखाव एवं इसकी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए सारंगढ़ के तत्कालीन एसडीएम आईएएस वासु जैन के पहल पर क्रेशर संघ द्वारा इस पार्क का पुनर्निर्माण कार्य तथा साज सजावट करवाया गया है। अब यह जगह पुनः लोगों का आकर्षण का केंद्र बनते जा रहा है। परंतु कुछ दिनों से बिना देखरेख एवं रखरखाव के अभाव के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा यहां पुन: सामान चोरी व तोड़फोड़ शुरू कर दिया गया है। अतः संबंधित अधिकारियों से आग्रह है कि कृपया संज्ञान में ले कर अतिशीघ्र यहां गार्ड की नियुक्ति की जाए साथ ही साथ पुलिस थाना केंद्र सारंगढ़ के थानेदार साहब से भी आग्रह है कि कृपया यहां पुलिस की मॉनिटरिंग करवा कर इस जगह को सुरक्षित रखने में सहयोग करें ताकि इसकी पहचान बनी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×