सारंगढ़ के अशोका पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत नवनीत ठाकरे(667/720)एवं श्रेयश मिश्रा(650/720) ने नीट में चयनित होकर पूरे सारंगढ़ अंचल में अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है।छात्रों ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है। विद्यालय के प्राचार्य जे. मिश्रा ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।