kharsia
व्यापारिक संघ अध्यक्ष व चैम्बर ऑफ कॉमर्स की खरसिया इकाई ने दिया खरसिया बंद का समर्थन
खरसिया कल दिनांक 21 सितंबर दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद के तहत खरसिया बंद कराये जाने का आव्हान खरसिया विधायक उमेश पटेल के मार्गदर्शन में किया गया है खरसिया के समस्त नागरिक बन्धुओं, व्यपारियो एवं दुकानदारों से निवेदन किया गया की अपने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान को सुबह 5 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद कर खरसिया बंद कार्यक्रम को सफल करने में सहयोग करें ।
बता दे की व्यापारी संघ अध्यक्ष द्वारा खरसिया बंद का समर्थन किया गया है एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स की खरसिया इकाई ने भी बंद का समर्थन किया है।