cyber awarenessRaipur

यदि कोई फोन कॉल के माध्यम से कोई यह बोले के आपका बच्चा रेप केस में फंस गया है ,तो सावधान हो जाइए आप साइबर क्राइम के शिकार हो सकते है

यदि कोई फोन कॉल के माध्यम से कोई यह बोले के आपका बच्चा रेप केस में फंस गया है ,तो सावधान हो जाइए आप साइबर क्राइम के शिकार हो सकते है ,

कोई ये कहे की आपके बच्चे का एक्सीडेंट हो गया है ,इलाज के लिए पैसे मांगे तो ऐसे काल पे यकीन नही करें

दोस्तो आज कल साइबर ठग ,ठगी का यह नया तरीका अपना रहे है ,*जिसे फ्रॉड काल स्कैम ,अथवा *किडनैपिंग स्कैम या इमरजेंसी स्कैम कहा जाता है , ठग आपको फोन करके आपको धमकी देते है की आपका बच्चा या परिवार का कोई सदस्य किसी कानूनी मुसीबत में फंस गया है ,जैसे रेप या किसी गंभीर अपराध में ,या कहेंगे की बच्चे का एक्सीडेंट हो गया है ,जिसके इलाज के लिए पैसे की जरूरत है ,आपसे तुरत पैसे मांगे जाएंगे।

क्या सावधानी बरतें

👉 घबराएं नही पहले स्थिति को ठंडे दिमाग से समझें
👉काल करने वाले से कोई भी निजी जानकारी साझा न करें।
👉अपने बच्चे से संपर्क करें,उससे पूछे वास्तव में उसके साथ ऐसी कोई घटना हुई है अथवा नहीं ।
👉इस प्रकार की घटना की सूचना पुलिस को दें।

साइबर ठगी होने पर क्या करें

1930 में फोन करें,सेंट्रल गवर्मेंट के रिपोर्टिंग पोर्टल www. cybercrime.gov.in पर लॉगिन करें , नजदीक के थाने अथवा साइबर सेल से संपर्क करें।

सावधान रहें,सुरक्षित रहें।

🙏

रोहित मालेकर
निरीक्षक
थाना सिविल लाइन
रायपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×